12 वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

आज के समय में अधिकतर स्टूडेंट 12वीं कक्षा के रिजल्ट आने के बाद कौन सा कोर्स ले उसकी दुविधा में रहते हैं कि वह क्या चुने कि उनका कैरियर बेहतर बन सके।

ऐसे में अगर आप arts stream के साथ 12वीं कक्षा पास की है तो आपके मन में यह दुविधा होती है कि हम किस कोर्स को लेकर आगे की पढ़ाई करें या  किस प्रोफेशनल कोर्स को करें कि हमारा कैरियर बेहतर बन सके।

तो आज मैं आपको उसी संदर्भ में बताने वाली हूं आज मैं आपको इस आर्टिकल में मैं बताऊंगी कि 12वीं आर्ट के बाद कौन सा कोर्स करें? तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और 12वी आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं।

आज हम जानेंगे? Show Topic

12 वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें

12 वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें

अगर आपने 12वीं कक्षा arts stream से पास किया है तो आपको यह बता दें कि आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं और ऐसे बहुत सारे कोर्स है; जिसे आप आसानी से बारहवीं कक्षा arts stream के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद कोर्स लिस्ट

  1. Bachelor in humanity and social science
  2. Bachelor in Arts
  3. Bachelor in fine arts
  4. Bachelors in design
  5. Bachelors in LLB
  6. Bachelor of Science in Hospitality and Travel
  7. Bachelor in journalism
  8. Bachelor in business administrative
  9. Bachelor in hotel management
  10. Teacher training

इसे ज़रूर पढ़ें

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर इन ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस कोर्स करें

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपके पास एक डिग्री हासिल होती है। जिससे आप आगे मौजूदा अपने भविष्य में इस डिग्री का इस्तेमाल करके इस प्रोफेशन में काम कर सकते हैं,

या आप चाहे तो इस फील्ड में टीचर की नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है ।जिससे आप अपने मनपसंद आ कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बीए इन आर्ट कोर्स करें

बारहवीं कक्षा रूटीन होने के पश्चात अगर आप दिए इन आर्ट्स का कोर्स करते हैं तो आपको कला विषय की विशेष जानकारियां प्राप्त होती है ।इसमें खास बात यह है कि सिर्फ कला विषय का छात्र ही नहीं बल्कि अगर आपने विज्ञान या कॉमर्स से 12वीं कक्षा मे पढ़ाई की है,

तो भी आप इस कोर्स को करने के योग्य होते हैं ।इस कोर्स को करने के बाद आप संगीत, चित्रकारी, नृत्य , रंगमंच,  फिल्म प्रोडक्शन में अपना करियर बना सकते हैं । साथ ही साथ आप चाहे तो इसके बाद सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स करें

अगर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आपको कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में इंटरेस्ट है तो आप बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स को आप दिल्ली, मुंबई ,पुणे ,बेंगलुरु, हैदराबाद के कई कॉलेजों से कर सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं,

तो इसके लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम देना होता  है। अगर आप उस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स कर सकते हैं। 

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स करें

अगर आपको एनिमेशन या वेब डिजाइनिंग करने का शौक है और आप फिल्म मेकिंग या ग्राफिक डिजाइन को सीखना बेहद पसंद करते हैं तो आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात बैचलर ऑफ डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं । 

इस कोर्स के जरिए आप 2D, 3D एनीमेशन, एनीमेशन ,फिल्म मेकिंग, ग्राफिक, वेब डिजाइन, ध्वनी और वीडियो संपादक, विजुअल इंपैक्ट की जानकारी प्राप्त करते हैं। जिसे करने के बाद आप एक एनिमेटर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बीए एलएलबी कोर्स करें

अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बीएएलएलबी यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड LLB कोर्स को कर सकते हैं। जिसके लिए आपको 12वीं कक्षा कम से कम 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

 इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से कर सकते हैं। जिसकी अवधि 5 साल की होती है । इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। उसके तत्पश्चात ही आपका दाखिला बीए एलएलबी कॉलेज में हो पाता है।

 12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ साइंस हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल कोर्स करें

बैचलर ऑफ साइंस यानी बीएससी इसे काफी लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। जिसे अधिकतर स्टूडेंट 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात करना चाहते हैं।

इस कोर्स को आप कई सारे सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान से भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बी एफ एम यानी बैचलर इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल का कोर्स भी इसके जरिए कर सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर इन जर्नलिज्म कोर्स करें

अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात आप बैचलर ऑफ जर्नलिज्म का कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।  

कई सारे ऐसे शिक्षण संस्थान है ,जहां पर इस कोर्स को कराया जाता है। इस कोर्स को आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में कर सकते हैं ।इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी न्यूज़ चैनल ,अखबारों ,न्यूज़ एजेंसी ,मीडिया हाउस में नौकरी पा सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स करें

आजकल होटल इंटरेस्टेड और हॉस्पिटैलिटी में भी कैरियर के बहुत सारे विकल्प सामने आ गए हैं ।जिससे आप आसानी से 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम के साथ दो-तीन होने के पश्चात इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स को इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान में यह कोर्स कराए जाते हैं ।इस कोर्स को करने के बाद आप देश- विदेश के बेहतरीन होटल के विभिन्न विभागों में अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करें

अगर आपको बिजनेस और मैनेजमेंट फील्ड में इंटरेस्ट है और आपको उसकी स्किल सीखना अच्छा लगता है तो आप बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स कर सकते हैं; जो आपके लिए सबसे बेहतर होगा।

इसके बाद आप एमबीए करके आप ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में बेहतरीन पैकेज की नौकरियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

12 वीं आर्ट्स के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स करें

देश के हर साल लाखों लोग सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं ;लेकिन फिर भी हमारे पास शिक्षकों की कमी हमेशा रहती है ,लेकिन अगर आप भी एक टीचर बनना चाहते हैं,

तो 12वीं कक्षा arts stream के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात आप B.ed या इंटीग्रेटेड B.Ed का कोर्स कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो डीएलएड या फिर एनसीटीई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करके एक टीचर बन सकते हैं। 

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होने के बाद कौन सा कोर्स करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य हासिल हुई है।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिए और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *