कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट | Computer Diploma course list in hindi

आज इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट और कंप्यूटर डिप्लोमा में कौन कौन सा कोर्स होते हैं इसके बारे में जानेंगे।

आज के समय में अधिकतर युवा कंप्यूटर का एक बेहतरीन कोर्स करने की तमन्ना रखते हैं ऐसे में आपको बहुत लोगों ने यह सुझाव दिया होगा कि कंप्यूटर में डिप्लोमा कर लो, डिप्लोमा करने के बाद जॉब की बहुत सारी option मिलती है।

किंतु आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है क्या कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत कौन कौन से कोर्स से आते हैं किसे करना हमें सही होगा?

आज मैं आपको इन सभी विषय की जानकारी आपको प्रदान करूंगी इसके बाद आपको यह जानकारी अच्छी तरह से प्रदान हो जाएगी और आप कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के विषय में पूर्ण जानकारी हासिल कर पाएगा।

तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के विषय में।

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के  कोर्स  होते हैं; जिसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर के अंतर्गत डिप्लोमा की डिग्री हासिल करते हैं।

कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप मॉल, शॉप, दफ्तर में टाइपिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टैली, अकाउंटिंग मैनेजमेंट, प्रोग्राम में ग्राफिक, डिजाइनिंग, नेटवर्किंग इत्यादि जगहों पर आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स मुख्य तौर पर 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है। जिसे आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आसानी से कर सकते हैं । जिसके अंतर्गत आपको semester wise पढ़ाया जाता है ताकि आप अलग-अलग चीजों को बेहतर ढंग से सीख सकें।

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर के basic से लेकर advance तक के विषय में बताया जाता है ताकि आपको कंप्यूटर का एक अच्छा खासा ज्ञान हो सके।

और आप कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर जैसे Ms word, Ms Excel, Ms PowerPoint, Telly, HTML इत्यादि चीजों का इस्तेमाल आसानी से कर सकें।

कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

कंप्यूटर के अंतर्गत डिप्लोमा के निम्नलिखित प्रकार के courses किए जाते हैं, वह कुछ इस प्रकार है

  • Advance diploma in computer science and engineering
  • Diploma in Computer Multimedia
  • Diploma in Hardware Maintenance
  • Diploma in advance computing
  • Diploma in front office
  • Diploma in hardware maintenance and networking
  • Advance diploma in computer application
  • Diploma in computer application
  • Diploma in information technology
  • Diploma in cyber security
  • Diploma in Cyber Law
  • O level Course
  • Diploma in Desktop Publishing
  • Courses on Computer Concept
  • Computer Operator

इसे ज़रूर पढ़ें

Advance Diploma in Computer Science And Engineering

इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। जिसके अंतर्गत आपको प्रोग्रामिंग का अच्छा खासा ज्ञान दिया जाता है। 

जिसे पूरा करने के पश्चात आप कई प्रकार के new knowledge की प्राप्ति करते हैं और आपको कंप्यूटर के अंतर्गत  डिप्लोमा की डिग्री हासिल हो जाती है।

Diploma in Computer Multimedia

इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं ।इसको की अवधि 19 से 24 महीने तक की होती है । जिसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं।

अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है। जिसे आप ऑनलाइन अप्लाई करके एग्जाम की तैयारी करके सरकारी संस्थान के द्वारा भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

Diploma in Hardware Maintenance (Post Graduate)

इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं।  यह कोर्स 1 साल का होता है। जिसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर के अंदर हार्डवेयर की जानकारी प्रदान की जाती है।  जिसे पूरा करने के बाद आप Networking या Hardware Maintenance के रूप में कार्य कर सकते हैं।

Diploma in Advance Computing (Post Graduate )

इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन के पश्चात कर सकते हैं अगर आप इस कोर्स को फुल टाइम basis पर करते हैं तो इसे आप 1 साल की अवधि में पूर्ण कर सकते हैं; किंतु यह कोर्स आप पार्ट टाइम basis पर भी कर सकते हैं। जिसमें आपको समय ज्यादा लग सकता है, किंतु आपको जानकारी समाधि प्रदान की जाएगी।

Diploma in Front Office Post Graduate

इस कोर्स को अधिकतर ग्रेजुएट उम्मीदवार करना पसंद करते हैं ;क्योंकि इस कोर्स को करने के पश्चात उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तो हासिल होती है साथ ही साथ उन्हें Front Office के कामों के विषय में अच्छी तरह अवगत कराया जाता है। 

जिसके बाद वह 1 डिग्री को हासिल करने के पश्चात Front Office में काम आसानी से कर सकते हैं।   इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल तक की हो सकती है।

Diploma in Hardware Maintenance and Networking Post Graduate ( PGDHHM)

अगर आपने ग्रेजुएशन के पश्चात डिप्लोमा किया हुआ है ;तब आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है । जिसे करने के पश्चात आपको नेटवर्किंग साइट का अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है। जिसके बाद अब विभिन्न प्रकार की कंपनियों या फिर इंडस्ट्रीज में आसानी से कार्य कर सकते  है।

Advance Diploma in Computer Application(ADCA):-

इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं। जिसे आप 12 महीने यानी 1 साल में पूरा कर सकते हैं । इस कोर्स मैं आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी कंप्यूटर के अंतर्गत दी जाती है।

जिसके बाद आपको कंप्यूटर के क्षेत्र के विषय में अच्छा-खासा ज्ञान प्रदान हो जाता है। जिसके बाद आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट सेक्टर में या विभिन्न प्रकार की कंपनियों में आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Diploma in Computer Application (DCA)

यह कोर्स 6 वर्षीय होता है; जिसे आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको मुख्य तौर पर एमएस ऑफिस(MS Office),HTML ,Telly  विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है।

जिसके बाद आप चाहे तो ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट या फिर मॉल्स वगैरह में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Diploma in Information Technology

इस कोर्स को आप चाहे तो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात भी कर सकते हैं नहीं तो आप 12वीं कक्षा ओ तेनु होने के पश्चात भी इस कोर्स को कर सकते हैं । इस कोर्स की अवधि 6 से 12 महीने तक की होती है।

जिसके अंतर्गत आपको टेक्निकल चीजों के विषय में जानकारी दी जाती है । जिसके बाद आप चाहे तो IT सेक्टर या फिर विभिन्न प्रकार की top कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Diploma in Cyber Security (DCS)

इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा  किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं । इस कोर्स के अंतर्गत आपको साइबर सेक्रेटरी(Cyber Security) कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जो 6 वर्षीय होती है। जिसे करने के बाद आप बड़ी- बड़ी नेटवर्किंग साइट में जॉब के लिए अप्लाई आसानी से कर सकते हैं।

Diploma in Cyber Law

यह कोर्स 6 वर्षीय होता है; जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर किसी भी private या government कॉलेज से भी आसानी से कर सकते हैं । इस कोर्स को करने के पश्चात आपको साइबर लॉ की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है

और उसके बाद आप चाहे तो लव में महारत हासिल कर सकते हैं या फिर इसके बेसिस पर आप लेक्चरर भी बन सकते हैं।

Post Graduate Diploma in Computer Application

यह कोर्स आप तभी कर सकते हैं जब आपने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात किसी भी stream से अपना ग्रेजुएशन pass किया हो ।

यह कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। जिसे करने के बाद आपको पीजीडीसीए(PGDCA) यानि पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का सर्टिफिकेट हासिल होता है। जिसके बाद आप विभिन्न प्रकार के कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

O level Course

इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा 50% से अधिक अंकों के साथ उस दिन होने के तत्पश्चात कर सकते हैं। यह कोर्स की अवधि 1 साल यानी 12 महीने की होती है ।जिसके अंतर्गत आपको काफी अच्छी कंप्यूटर की जानकारी दी जाती है ।इसके बाद आप कंप्यूटर के अंतर्गत एक महारत हासिल करते हैं।

Courses on computer concepts

आज के समय में अधिकतर स्टूडेंट ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स की तलाश में होते हैं तो आपको बता दें CCC यानी Courses on Computer concepts एक उसी प्रकार का कोर्स है।  जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं।

जिसकी समय अवधि 80 घंटे की होती है। जिसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर के काफी अच्छे concepts और चीजों को बताया जाता है ।जिसके बाद आपको कंप्यूटर का एक अच्छा -खासा ज्ञान कंप्यूटर के क्षेत्र में हो जाता है।

Diploma in Desktop Publishing

यह एक कोर्स है; जिसे आप दसवीं कक्षा के पश्चात भी कर सकते हैं। यह कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है यानि  बहुत कम समय में कंप्यूटर के अंतर्गत आप  टेक्स्टाप पब्लिशिंग (desktop publishing) का कार्य सीख जाते हैं और उसके अंतर्गत कंप्यूटर के अंतर्गत डिप्लोमा की 1 डिग्री  हासिल हो जाती है।

COPA (Computer Operator)

यह कोर्स एक प्रकार का डिग्री कोर्स है। जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात भी कर सकते हैं; किंतु अधिकतर उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात इस कोर्स को करना ज्यादा पसंद करते हैं ।

इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। जिसे करने के बाद आपको कंप्यूटर को ऑपरेट करना अच्छी तरह आ जाता है और आप चाहे तो उसके पश्चात कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्तियां निकलती रहती है। उसके लिए अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के विषय में बताया ।आज मैंने आपको बताया कि कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट क्या-क्या है? जिसमें से किसी भी एक कोर्स को आप choose  करके अपनी डिप्लोमा की डिग्री कंप्यूटर में हासिल कर सकते हैं।

 मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के विषय में बेहतरीन जानकारी प्रदान हुई होगी। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा

और अगर आपके मन में से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *