Introduction
आज हम जानेंगे कि CLC का full form क्या होता है, इसकी जरूरत हमें कब पड़ती है, CLC का प्रयोग कहां होता है और CLC आवेदन पत्र कैसे प्राप्त किया जाता है।
दोस्तों अगर आप अपना कॉलेज किसी कारणवश छोड़ रहे होते हैं तो आपको एक certificate लेने की जरूरत होती है। जिसका नाम होता है college leaving certificate । यह आपको अपने महाविद्यालय से प्राप्त करना होता है।
CLC Certificate को प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यह हमारे आगे पढ़ने के लिए काम आता है।
यह एक तरह का procedure होता है जो कि हर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के द्वारा उन बच्चों से करवाया जाता है। जो भी बच्चा किसी कारणवश अपना विद्यालय छोड़कर जा रहा होता है उनको एक तरह का आवेदन पत्र लिखना पड़ता है और उससे ही वह CLC Certificate प्राप्त कर सकता हैं। ताकि वह clc को प्राप्त कर किसी दूसरे college मे admission ले सके।
CLC का फुल फॉर्म क्या होता है?
CLC का फुल फॉर्म होता है College Leaving Certificate होता हैं।
CLC क्या होता है?
CLC एक तरह का प्रमाण पत्र होता है जो कि हमें कॉलेज छोड़ने पर मिलता है। या कॉलेज की पढ़ाई पुरी करने पर मिलती हैं।
CLC का मतलब क्या होता है?
CLC का मतलब होता है कॉलेज या महाविद्यालय को छोड़ने पर प्राप्त होने वाला प्रमाण पत्र।
CLC किसे कहते है?
जब हम किसी कारणवश अपना विश्वविद्यालय या कॉलेज छोड़ रहे होते हैं तो हमें कॉलेज छोड़ने पर एक प्रमाण पत्र मिलती है जिसे हम CLC कहते हैं।
CLC हमें कहां से प्राप्त होता है?
CLC एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जो हमें उस महाविद्यालय से प्राप्त होता है जहां हम पढ़ रहे होते हैं । अगर किसी कारणवश हमें अपना कॉलेज या महाविद्यालय छोड़ना पड़ता है तो कहीं और एडमिशन पाने के लिए हमें CLC चाहिए होता है।
CLC प्राप्त करने के लिए हमें क्या करना पड़ता है?
CLC प्राप्त करने के लिए हमें एक आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। जिसमें हमें यह बताना पड़ता है कि हम अपना कॉलेज या महाविद्यालय किस कारणवश छोड़ रहे हैं।
1. CLC प्राप्त करने के लिए हमें किस तरह का पत्र लिखना पड़ता है?
CLC प्राप्त करने के लिए हमें एक औपचारिक पत्र लिखना पड़ता है।
2. क्या CLC Certificate महाविद्यालय छोड़ते समय लेना अनिवार्य होता है?
हां, CLC Certificate महाविद्यालय छोड़ते समय लेना इसलिए अनिवार्य होता है क्योंकि हमें CLC Certificate के बिना किसी दूसरे महाविद्यालय में एडमिशन नहीं मिलता है।
3. CLC Certificate हमें कब-कब प्राप्त हो सकता है?
CLC Certificate हमें तब प्राप्त होता है। जब हम कॉलेज छोड़ कर जा रहे होते हैं। जरूरी नहीं है कि हम किसी कारणवश ही अपना कॉलेज छोड़ रहे हैं और उसके लिए हमें CLC Certificate चाहिए बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि हमारी पढ़ाई पूरी हो जाने पर हम कॉलेज छोड़ रहे हैं या आगे की पढ़ाई करने के लिए हमें दूसरे महाविद्यालय में जाना पड़ रहा है तब भी हमें CLC Certificate की जरूरत पड़ती है।
CLC की जरूरत हमें कब पड़ती है ?
जब हम अपना कॉलेज छोड़ रहे होते हैं तो आपको किसी दूसरे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए CLC की जरूरत पड़ती है।
1. CLC का इस्तेमाल कहां किया जाता है?
CLC एक तरह का Certificate होता है जिसका इस्तेमाल महाविद्यालय या कॉलेज में किया जाता है।
2. ऐसे कौन कौन से कारण होते है जिसकी वजह से हमें अपना कॉलेज छोड़ना पड़ता है?
ऐसे बहुत से कारण है जिसकी वजह से हमें अपना कॉलेज या महाविद्यालय छोड़ना पड़ता है
जैसे अगर हमारा एडमिशन कोई प्रसिद्ध महाविद्यालय में हो गया है या आपके पिताजी का ट्रांसफर कहीं और हो गया है या हम इस महाविद्यालय में आगे नहीं पढ़ना चाहते या हम कहीं और पढ़ना चाहते हैं आदि।
3. CLC Certificate प्राप्त करने के लिए हमें क्या करना पड़ता हैं?
CLC प्राप्त करने के लिए हमें एक आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। जिसमें हम यह लिखते हैं कि हम अपना कॉलेज किस कारण से छोड़ रहे हैं इस आवेदन पत्र के ही हमें CLC मिलता है।
4. हमें CLC के आवेदन पत्र को लिखने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
हमें CLC के आवेदन पत्र को लिखने के लिए नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले हमें
- दिनांक
- सेवा में,
- प्रधानाचार्य महोदय/प्रधानाचार्या महोदया
- संस्था का नाम
- संस्था का पता
- विषय
- आदरणीय महोदयजी/ महोदया जी
- फिर पूरी जानकारी देनी पड़ती है कि हम किस कारण वर्ष महाविद्यालय या कॉलेज छोड़ रहे हैं
- धन्यवाद
- आपका आज्ञाकारी शिष्य/ आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
- नाम
- कक्षा
अगर आप इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र लिखते हैं तो आप एकदम सही आवेदन पत्र लिख पाएंगे।
CLC, SLC और TC में क्या अंतर होता है?
- CLC का फुल फॉर्म होता है College Leaving Certificate
- SLC का फुल फॉर्म होता है School Leaving Certificate और
- TC का फुल फॉर्म होता है Transfer Certificate
CLC हमें तब प्राप्त होता है जब हम अपना कॉलेज किसी कारणवश छोड़ रहे होते हैं वही SLC और TC हमें तब प्राप्त होता है जब हम अपना विद्यालय किसी कारणवश छोड़ रहे होते हैं।
यह तीनों ही एक तरह के प्रमाण पत्र होते हैं जो हमें अपने विद्यालय या महाविद्यालय से प्राप्त होते हैं।
- जब कोई बच्चा विद्यालय छोड़कर चला जाता है तो उसे SLC प्राप्त हो जाती हैं।
- जब कोई बच्चा कॉलेज छोड़कर चला जाता है तो उसे CLC प्राप्त हो जाती है।
- जब कोई बच्चा विद्यालय छोड़कर किसी दूसरे विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहा है या फिर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए महाविद्यालय में जा रहा है तो उसे TC दिया जाता है।
इसका मतलब यह होता है कि उनका transfer किसी दूसरे विद्यालय में हो गया है।
इन तीनों प्रमाण पत्र की जरूरत हमें क्यों पड़ती है?
इन तीनों प्रमाण पत्र की जरूरत हमें इसलिए पड़ती है क्योंकि हम विद्यालय या महाविद्यालय छोड़कर जिस भी महाविद्यालय या विद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई करने जा रहे हैं। उस विद्यालय या महाविद्यालय में एडमिशन के दौरान हमसे Transfer Certificate, School Leaving Certificate या College Leaving Certificate मांगा जाता है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने पढ़ा कि CLC की फुल फॉर्म क्या होती है और यह क्या होता है, इसकी जरूरत हमें क्यों पड़ती है, CLC ,SLC और TC में क्या अंतर होता है, CLC की जरूरत हमें कब पड़ती है , CLC हमें कहां से प्राप्त होता है और CLC के लिए हम कैसे आवेदन पत्र लिखते हैं।