2024 में प्राइमरी टीचर की सैलरी | Primary Teacher Salary

आज मैं इस आर्टिकल में प्राइमरी टीचर की सैलरी के विषय पर बात करने जा रही हूं। मैंने प्राइमरी टीचर की सैलरी के विषय पर चर्चा करने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि बहुत सारे छात्र प्राइमरी टीचर बनने के बारे में सोच रहे हैं,

लेकिन उन्हें प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में अच्छे तरीके से पता नहीं होता है और वह इधर-उधर से प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में पता करते हैं लेकिन उन्हें सटीक रूप से प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में पता नहीं चल पाता है।

इसलिए मैं इस आर्टिकल में प्राइमरी टीचर की सैलरी के विषय पर चर्चा करने जा रही हूं । मैं यहां प्राइमरी टीचर की सैलरी से संबंधित कई सारे सवालों जैसे प्राइमरी टीचर को दी जाने वाली allowance,  प्राइमरी टीचर क्या है प्राइमरी टीचर की सैलरी आदि सब बताऊंगी। 

इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि प्राइमरी टीचर की सैलरी के विषय में जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे । आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं ।

2024 में प्राइमरी टीचर की सैलरी
2024 में प्राइमरी टीचर की सैलरी

प्राइमरी टीचर की सैलरी

मैं अब आपको प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में बताने जा रही हूं । वैसे प्राइमरी टीचर की सैलरी 25000 से लेकर 45000 तक होती है । अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो आपकी सैलरी 25000 से लेकर 45000 तक हो सकती है।

बेसिक पे₹9500 – ₹38,800
होम रेंट अलाउंस₹3500
डियरनेस अलाउंसबेसिक पे का 12%
ग्रेड पे₹5200
टोटल ₹36000

नोट : ऊपर दी गई टेबल में सारी जानकारी केंद्रप्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में दी गई है, सरकार के द्वारा निकाली गई वैकेंसी के नोटिफिकेशन मेंप्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में और भी जानकारी दी जाती है यह सारी जानकारी हमने इस साल केप्राइमरी टीचर के वैकेंसी के नोटिफिकेशन के द्वारा आपको दी है।

अलग-अलग राज्यों में और अलग-अलग स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सैलरी अलग-अलग होती है,बड़े प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी टीचर की सैलरी सरकारी टीचर की सैलरी से भी ज्यादा होती है,

वहीं अगर बात करें छोटे और किसी एक शहर में चलने वाले प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी टीचर की सैलरी सरकारी टीचर की सैलरी से काफी कम होती है।

इसके अलावा अगर आप अभी ही प्राइमरी टीचर की पोस्ट पर आए हैं तो शुरू में आपकी सैलरी सबसे कम यानी 25000 होगी । फिर जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाएगी। इसके साथ ही अगर आपका प्रमोशन होता है तो भी आपकी सैलरी बढ़ जाएगी।

प्राइमरी टीचर किसे कहते हैं?

प्राइमरी टीचर उन टीचरों को कहते हैं । जो स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं । इसलिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी टीचरों को नियुक्त किया जाता है।

प्राइमरी टीचर का फायदा यह होता है कि प्राइमरी टीचर को छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है । जिससे प्राइमरी टीचर अपने मुताबिक छोटे से ही बच्चों को अच्छे अच्छे संस्कार प्रदान कर सकते हैं । इसके अलावा दूसरी नौकरी की तुलना में प्राइमरी टीचरों की सैलरी भी अच्छी दी जाती है।

फैमिली टीचर द्वारा पढ़ाने का समय भी निश्चित होता है। इसके साथ ही स्कूलों में उन्हें अधिक कार्य करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

प्राइमरी टीचरों को दी जाने वाली allowance –

अब मैं आपको कुछ अलाउंस , स्कीम , इंश्योरेंस और बोनस आदि के नाम बताने जा रहे हू।  जो प्राइमरी टीचरों को उनकी सैलरी के अलावा भी दिए जाते हैं । अगर आप एक प्राइमरी टीचर है या आप प्राइमरी टीचर बनने की सोच रहे हैं तो आपको आपकी सैलरी के अलावा भी यह सब दिए जाएंगे। आईए अब बिना देरी किए हुए इन अलाउंस के नाम जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

  • Dearness allowance ( DA )
  • House rent allowance ( HRA)
  • City compensatory allowance (CCA)
  • Transport allowance (TA)
  • Pension scheme ( PS)
  • Mediclaim  insurance cover ( MIC)
  • PLI bonus (PB)
  • Leave travel concession ( LTC)
  • Benefit of cash medical (BCM)
  • Furniture allowance (FA)

Dearness allowance

Dearness allowance एक महंगाई भत्ता है। जो जीवन यापन की लागत का समायोजन है।  जिसे सरकार द्वारा प्राइमरी टीचरों को उनकी सैलरी के अलावा दिया जाता है।

House rent allowance

House rent allowance  सरकार द्वारा प्राइमरी टीचरों को दिया जाता है । जिससे प्राइमरी टीचर किराए पर रहने के लिए लगने वाले खर्च को पूरा कर सके।

Transport allowance

Transport allowance यानी परिवहन भत्ता किसी प्राइमरी टीचरों को उसके आवास और कार्यालय के बीच आवागमन में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए दी जाती है।

Pension 

पेंसन वह स्कीम होती है । जिस स्कीम के तहत प्राइमरी टीचरों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मासिक वेतन दी जाती है।

PLI bonus 

PLI bonus यानी पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भारत सरकार द्वारा पेश किया गया एक प्लान है। जो टीचरों के लिए लाइफ इंश्योरेंस बेनिफिट प्रदान करती है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता –

इन सबके अलावा मैं आपको कुछ योग्यताओं के बारे में बताने जा रही हूं । आप प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में जानने के बाद अगर आप प्राइमरी टीचर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन योग्यताओं को जरूर फॉलो करने होते हैं,

अन्यथा आप प्राइमरी टीचर नहीं बन सकते हैं। अगर आप इन योग्यताओं पर खड़े उतरते हैं तो आप एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं और प्राइमरी टीचर द्वारा दी जाने वाली सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं। आईए अब इन योग्यताओं के बारे में जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए छात्र सबसे पहले भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • छात्र की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  • छात्र के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
  • अगर छात्र प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12th के बाद b.ed की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो छात्र 12th पास होने चाहिए।
  • जहां छात्रों का 12वीं में 50% से अधिक marks होने चाहिए। 

इसके अलावा अगर छात्र प्राइमरी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद b.ed की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो छात्र ग्रेजुएशन पास होने चाहिए।

छात्र द्वारा स्टेट या सीटेट एग्जाम क्लियर होना चाहिए। 

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में प्राइमरी टीचर की सैलरी के बारे में बताया है।

सारांश-

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले टीचरों को प्राइमरी टीचर कहते हैं। जहां प्राइमरी टीचर की सैलरी 25000 से लेकर 45000 तक होती है। शुरू में प्राइमरी teacher को सबसे कम यानी 25000 सैलरी दिए जाते हैं।

वहीं समय के साथ प्राइमरी टीचरों की सैलरी भी बढ़ती जाती है। इसके अलावा प्राइमरी टीचर अपना प्रमोशन भी कर सकते हैं । जहां प्रमोशन होने के साथ ही उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है।

CTET का फुल फॉर्म क्या है ?

CTET का फुल फॉर्म central teacher eligibility test है।

STET का फुल फॉर्म क्या है?

STET का फुल फॉर्म state teacher eligibility test है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *