टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें | Teacher banne ke liye 12th ke baad kya karen?

इस आर्टिकल में हम टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? 12वीं के बाद टीचर बनने के लिए क्या करे? टीचर बनने के लिए 12th के बाद कौनसा कोर्स करें? 12वीं के बाद टीचर कैसे बने? इसके बारे में विस्तार जानेंगे।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो कि शिक्षक बनना चाहते होंगे और बने भी क्यों ना टीचिंग प्रोफेशन बहुत ही ज्यादा respectful job  माना जाता है और समाज में सभी लोग एक टीचर को बहुत ही ज्यादा सम्मान की दृष्टि से देखते हैं ।

इसीलिए आज के समय में अधिकतर students बारहवीं कक्षा के बाद है टीचर बनना पसंद करते हैं ।ऐसे में उनके सामने यह परेशानी होती है कि वह बारहवीं कक्षा के बाद क्या करें कि वह टीचर बन सकते हैं,

तो आज मैं आपको इसी परेशानी को दूर करने जा रही हूं ,जिसके बाद आपको कोई भी confusion नहीं होगा। आज मैं आपको बताऊंगी कि टीचर बनने के लिए 12th के बाद क्या करें?

अगर आप टीचर बनाना चाटे हैं और ये जानना चाहते हैं कि टीचर बनने के लिए 12th के बाद क्या करें? तो ये अरतिकले आपके लिए बहुत हाई लाभदायक होगा।

Teacher बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

टीचर बनने के लिए 12th के बाद क्या करें?

अगर आप 12th के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो आपके सामने बहुत सारे विकल्प है। जिनमें से किसी एक विकल्प को चुनकर आप teaching line में अपना profession बना सकते हैं।

Teacher बनने के लिए 12वीं के बाद निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं

  1. BA Bed Integrated course 
  2. Bsc Bed Integrated course 
  3. B.El.Ed
  4. D.El.Ed
  5. NTT
  6. JBT
  7. BTC
  8. B.P.Ed
  9. D.ed Special Education 
  10. Diploma In Early Childhood Education Courses 

यह सारे ऐसे कोर्स से जिसे आप 12th के बाद करके अपना प्रोफेशन टीचर बनने के लिए बना सकते हैं ।आप लोगों में से कईयों ने इनमें से कुछ courses के नाम अवश्य सुने होंगे,

किंतु कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें इन courses के बारे में कुछ पता ना हो तो आज मैं आपको इन सारे कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रही हूं। जिसके बाद आप आसानी से अपने मन पसंदीदा कोर्स को choose करके एक अपना अच्छा कैरियर teaching profession  में बना सकते हैं तो आइए अब इनके बारे में बारी-बारी से विस्तार पूर्वक जानते हैं:-

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद B.A B.ED INTEGRATED COURSE करें?

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद arts stream  से पढ़ाई करने के साथ-साथ टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी करना चाहते हैं तो आप 12th के बाद आसानी से बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को choose कर सकते हैं ।

इसमें एडमिशन लेने के लिए आपका बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उतीण होना अनिवार्य है ।इसके तत्पश्चात आप b.A. B.ed इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दे की इस कोर्स की duration 4 साल की होती है। जिसके अंतर्गत आपको काफी अच्छी तरह चीजों को समझाया  जाता है ताकि आप अपना एक बेहतर कैरियर टीचिंग क्षेत्र में बना सके।

 जैसा कि आप नाम से ही जान पा रहे होंगे कि इसके अंतर्गत आपको दो कोर्स पढ़ाए जाते हैं यानि यह एक तरह का dual course है; जिसमें स्टूडेंट को Bachelor Of Arts(B.A) के साथ-साथ Bachelor Of Education (B.ed)की भी डिग्री मिल जाती है। अगर आप 12th करने के बाद B.A करने के उपरांत bachelor of Education की डिग्री हासिल करते तो ऐसे में आपके 5 साल लग जाते हैं;

किंतु इस कोर्स में आपके पूरे 1 साल की बचत भी होती है और साथ ही साथ आप इस कोर्स को पूरी अच्छी तरह से 4 साल में ही पूरा कर  पाते हैं। इस कोर्स के पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स अगर सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं,

तब उन्हें अपना कोर्स पूरा करने के बाद सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET एग्जाम को crack करना अनिवार्य है। तभी वह एक टीचर बन सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों में पढ़ा सकते हैं। जहां पर आपको काफी अच्छा सैलरी भी मिलता है। अगर एक टीचर की शुरुआती सैलरी की बात की जाए तो वह आपके स्कूल और लोकेशन पर भी depend करती है,

किंतु एक अनुमान से बताया जाए तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 25000 से 35000 प्रतिमाह हो सकती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद B.Sc Bed Integrated course करें?

अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस विषय के साथ पढ़ाई की है तो ऐसे में अधिकतर स्टूडेंट यही चाहते होंगे कि वह आगे की पढ़ाई भी science  विषय के साथ करें।  ऐसे में आप बारहवीं कक्षा के बाद B.sc  कोर्स करते हैं ,किंतु अगर आप teaching के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बारहवीं कक्षा के बाद B.sc B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं ।

इस कोर्स में एडमिशन हेतु आपका 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।जिसके अंतर्गत आपको 2 डिग्रियां मिल जाती है।

एक तो जिसे आप करना चाहते हैं यानी बैचलर ऑफ साइंस (B.sc) और दूसरी bachelor of Education  B.Ed. यानी यह भी एक प्रकार dual  कोर्स है, जिसकी अवधि 4 साल की होती है।

जिसके अंतर्गत आपको अपने विषय के साथ-साथ टीचिंग से संबंधित चीजों को भी अच्छी तरह बताया जाता है ,ताकि आप अपना एक बेहतर भविष्य टीचिंग में बना सके ।इस course  को पूरा करने के उपरांत अगर स्टूडेंट अपने राज्य के अंदर शिक्षक बनना चाहते हैं

तो उन्हें TET  जैसे परीक्षा को पास करना होगा तभी वह अपने स्टेट गवर्मेंट स्कूल में बच्चों को पढ़ा पाएंगे ;किंतु अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो इस एग्जाम के बाद आपको CTET एग्जाम crack करना अनिवार्य है ;तभी आप सेंट्रल गवर्मेंट स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों में पढ़ा सकते हैं अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी 20,000 से 35000 प्रतिमाह हो सकती है, लेकिन कुछ -कुछ स्कूलों में इससे ज्यादा भी आपको सैलरी मिलती है; जो कि आपके school और location पर depend करता है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद B.EL.ED(BACHELOR OF ELEMENTARY EDUCATION) करें

आप 12वीं कक्षा किसी की मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के पश्चात अगर आप पढ़ाने में रुचि रखते हैं, तब आप टीचर बनने के लिए 12th के बाद B.EL.ED(BACHELOR OF ELEMENTARY EDUCATION) course कर सकते हैं।

यह course की अवधि 4 साल की होती है। जिसके अंतर्गत आपको शिक्षा से संबंधित जरूरी चीजें बताई जाती है।  जिससे पूरा करने के बाद आप एक बेहतर टीचर बन सके। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बनने के लिए पूरी तरह trained हो जाते हैं और आप चाहे तो सरकारी स्कूलों में भी पढ़ा सकते हैं;

किंतु अगर आप सेंट्रल गवर्मेंट  school मे टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सीटेट (CTET)एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य है ;उसके तत्पश्चात ही आप सेंट्रल गवर्मेंट स्कूल में टीचर बन सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 20,000 से ₹35000 प्रतिमाह सैलेरी आसानी से मिल सकती है ।उसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ते जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद D.EL.ED (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) करें?

अधिकतर स्टूडेंट की choose 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद D.EL.ED (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) कोर्स करने की होती है ,क्योंकि यह कोर्स 2 साल का होता है।

जिसमें आप बहुत ही कम समय में एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स को पूरा करके एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लायक यानी योग्य बन जाते हैं।इस  प्रोग्राम को पूरा करने के उपरांत अगर आप CTET या  सीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं ,तब आप सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट स्कूलों के अंतर्गत टीचर बन सकते हैं।

डीएलएड कोर्स पूरा करने के बाद आप को सैलरी भी अच्छी मिलती है लेकिन इसके starting सैलेरी की बात की जाए तो इसके अंतर्गत आपको 20,000 से ₹30000 प्रति माह तक सैलरी मिलती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद NTT करें

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद NTT (NURSERY TEACHER TRAINING) कोर्स को चुनते हैं तो आप प्री प्राइमरी लेवल के बच्चों को पढ़ाने के योग्य बन जाते हैं। यह कोर्स 1 साल का होता है। जिसके अंतर्गत आपको टीचिंग प्रोग्राम से संबंधित चीजों को पढ़ाया और सिखाया जाता है ।जिसके बाद आप छोटे-छोटे बच्चों के साथ समय बिताना और उनको पढ़ाना अच्छा लगने लगता है।

इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी दोनों स्कूलों में पढ़ा सकते हैं ।इसकी औसतन सैलेरी की बात की जाए तो इसके शुरुआती सैलरी 15000 से ₹25000 प्रति माह तक हो सकती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद JBT करें?

अगर आप 12वीं कक्षा किसी भी stream  के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ pass कर लेते हैं; तब आप टीचर बनने के लिए 12th के बाद JBT (Junior Basic Training) जैसे टीचिंग प्रोग्राम को कर सकते हैं।इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप lower एलिमेंट्री लेवल स्कूल के बच्चों को पढ़ा सकते हैं ।जिसकी अवधि 2 साल की होती है।

यह कोर्स बिल्कुल डीएलएड कोर्स की तरह ही है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन दोनों में से किस course को करना पसंद करते हैं। इस कोर्स को करने के बाद भी आपको सीटर जैसे एग्जाम क्वालीफाई करने होते हैं तभी आप सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल मे teacher बन सकते है। इस course को पूरा करने के बाद आपकी एवरेज सैलेरी 20,000 से ₹35000 प्रति माह तक हो सकती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद BTC करें 

BTC( Basic Training Certificate) भी 12th के बाद किया जाने वाला एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसके अंतर्गत आपको बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाता है यह कोर्स 2 साल का होता है,

इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी टीचर नर्सरी टीचर एलिमेंट्री स्कूल टीचर असिस्टेंट प्रोफेसर इत्यादि के पदों के लिए आवेदन करके इसमे नियुक्त हो सकते हैं;

किंतु ध्यान रहे यह कोर्स आप तभी कर सकते हैं जब आपने 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट के साथ पड़ी हो।इस कोर्स को करने के बाद आपकी योग्यता के आधार पर आपकी सैलरी भी 20000 से ₹30000 प्रति माह तक हो सकती है। यह आपके एक्सपीरियंस के साथ साथ- साथ बढ़ता भी है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद B.P.ED( BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION) करें 

B.P.ED( BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION) कोर्स भी 12वीं के बाद किया जाने वाला एक टीचिंग कोर्स है; जिसे BPE कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।  यह 3 वर्षीय कोर्स है, जो एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है।

जिसमें फिजिकल एजुकेशन के ऊपर ज्यादा फोकस किया जाता है ।इस प्रकार के कोर्स पूरा करने के उपरांत आपको फिजिकल एजुकेशन की ट्रेनिंग देने में आप सक्षम हो जाते हैं।अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप एक physical instructor बन सकते हैं जिसकी प्रतिमाह की सैलरी भी 20000 से ₹30000 प्रति माह तक हो सकती है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद D.ed Special Education Course करें 

12th कक्षा के बाद इस कोर्स को भी टीचिंग कोर्स में शामिल किया गया है। यह 2 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम कोर्स है। जिसे करने के बाद आप डिफरेंटली एबल्ड बच्चों को पढ़ा सकते हैं ।ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो यह भी जरूरी है कि आपको फिजिकली चैलेंज बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है ।तभी आप उसे अच्छी तरह से पढ़ा और सिखा सकेंगे ।

इस कोर्स को पूरा करने के उपरांत अगर आप की स्टार्टिंग सैलेरी की बात की जाए तो आपकी स्टार्टिंग सैलेरी 15000 से ₹30000 प्रति माह तक हो सकती है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद यह सैलरी आपकी बढ़ती भी है।

टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद DIPLOMA IN CHILDHOOD EDUCATION COURSE करें 

यह कोर्स भी आप 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के तत्पश्चात कर सकते हैं ।यह कोर्स 1 साल का होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप आंगनबाड़ी, हेल्थ केयर सेंटर, डे केयर सेंटर, चिल्ड्रन हॉस्पिटल, प्ले स्कूल

और NGOs जैसे जगहों पर पढ़ा सकते हैं। यह कोर्स हमारे देश में विभिन्न प्राइवेट और सरकारी संस्थानों से कराया जाता है;जिसे आप आसानी से कर सकते हैं।

 इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप की स्टार्टिंग सैलेरी की बात की जाए तो आपको 15000 से ₹25000 प्रति माह तक इसके अंतर्गत मिलता है और अगर आपको कुछ साल का अनुभव हो जाता है और आप इस कार्य क्षेत्र में अच्छा करने लगते हैं तो आपकी सैलरी भी इसी के अनुसार बढ़ती चली जाती है।

Conclusion 

आशा है कि आप को हमारे आर्टिकल पढ़कर टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? यह अच्छी तरह समझ में आ गया होगा और आपको अपना कोर्स चुनने में भी काफी आसानी जरूर हुई होगी ।

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं ।

धन्यवाद

1 thought on “टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें | Teacher banne ke liye 12th ke baad kya karen?”

  1. Hello ,
    Kya yah sabhi course private course me bhi aate hai kya?
    Mai isko regular nhi karke private karna chahta hun…
    Ans… please 🙏

    Thanks 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *