12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?|12th ke baad air hostess kaise bane?

अक्सर 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी सोचते हैं,कि कोई ऐसी नौकरी कि जाए जिससे जल्द से जल्द अच्छी खासी इनकम हो जाए।

एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास योग्यता की आवश्यकता होती है। वैसे तो बारहवीं कक्षा के बाद कई तरह के करियर ऑप्शन उपलब्ध होते हैं जिन्हें करके विद्यार्थी एक अच्छा करियर बना सकता है।

लेकिन वे विद्यार्थी जिन्हें बारहवीं कक्षा के बाद एयर होस्टेस बनना है, वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद एयर होस्टेस किस प्रकार बन सकते हैं।

आज के आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इस बारे में बात करने वाले हैं।

12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?

तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार 12वीं कक्षा के बाद एयर होस्टेस कैसे बने या 12वीं कक्षा बाद एयर होस्टेस किस प्रकार बन सकते हैं।

12वीं कक्षा के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?

जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद एक एयरहोस्टेस बनना चाहता है,वह बारहवीं कक्षा के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए जो निर्धारित कोर्सेज होता है उन्हें करके एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते है।

12वीं कक्षा पास करने के बाद एयर होस्टेस के रूप में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प है। जो भी विद्यार्थी एयर होस्टेस के रूप में काम करना चाहते हैं।

उन्हें एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ कोर्सेस को करना होता है।

तो चलिए हम जानते हैं,12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किन-किन कोर्स करना होता है और किन-किन कोर्स को करके आप एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते हैं।

12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी के पास बहुत तरह के कोर्स होते हैं,जिन्हें करके वह एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते हैं उन कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं।

  • Diploma in Cabin Crew / Flight Attendant Training
  • Diploma in Aviation Customer Service.
  • Diploma in Travel, Hospitality and Tourism Management.
  • B.Sc. Aviation
  • BA in Travel and Tourism Management
  • Degree in International Travel Management and Airline.
  • Certificate in Aviation Security and Safety
  • Certificate in Flight Pursuer/Air Hostess
  • BMS Aviation Management
  • BBA in Aviation
  • BSc Airline, Tourism, and Hospitality
  • Diploma in Aviation
  • Diploma in Cabin Crew
  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Airlines Management
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PG Diploma in International Airline and Travel Management

12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं के बाद विद्यार्थी इन सभी कोर्सेज को करके एयर होस्टेस बन सकता है।

यह जरूरी नहीं है कि विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में कोई एक stream से पढ़ाई की थी या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

इन सभी प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए कोई प्रकार की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, इसलिए विद्यार्थी इन सभी कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।

बारहवीं कक्षा के बाद बेस्ट एयर हॉस्टेस कोर्स

  • B.Sc Aviation
  • BBA in Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management
  • Degree in International Airline and Travel Management
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • B.Sc. In Air Hostess training
  • BBA Aviation
  • Diploma in Aviation Customer Service

अब हम इन सभी कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

1. B.Sc Aviation

यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स हैं,यह कोर्स 3 साल का होता है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य फोकस विमान उड़ान है।

2. BBA in Tourism Management

यह 3 साल का एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स में आपको आधुनिक पर्यटन सेवा एवं पर्यटन तकनीक के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए तभी इस कोर्स होकर के विद्यार्थी एयर होस्टेस बन सकते हैं।

3. Bachelor of Hospitality and Travel Management

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री आसानी से मिल जाती है और एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रैवलिंग संबंधित बहुत तरह की जानकारी इस कोर्स में आपको पढ़ाई जाती है।

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जिसको करने के बाद विद्यार्थी एयर होस्टेस बन सकते हैं।

4. Degree in International Airline and Travel Management

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है,इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनने का मौका प्राप्त होता है।

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी साधारण एयरलाइंस के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी काम कर सकते हैं।

5. Bachelor of Travel and Tourism Management

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है, इसमें आपको ट्रैवल और टूरिज्म से रिलेटेड जानकारी बताई जाती है।

इसके अलावा एक अच्छी एयर होस्टेस की क्या-क्या काम होते हैं उन सभी के बारे में आपको इस कोर्स में बताया जाता है।

इस कोर्स में आपको एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती,आपका एडमिशन डायरेक्ट हो सकता है।

6. B.Sc. In Air Hostess training

यह कोर्स भी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है इस कोर्स में आपको एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

यह कोर्स आपका पूरा हो जाता है तो आपको एक स्नातक की डिग्री प्राप्त होती और आप एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते हैं।

7. BBA Aviation

यह कोर्स 3 साल का ग्रैजुएट प्रोग्राम होता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको एयरपोर्ट,एयरलाइंस और एयर होस्टेस बनने के लिए सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

इसके अलावा आप एक एयर होस्टेस बनने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं।

8. Diploma in Aviation Customer Service

इस कोर्स में आपको एयर होस्टेस बनकर कौन-कौन सी कस्टमर सर्विस कस्टमर्स को देनी होती हैं इसके बारे में आपको बताया जाता है।

आप किस तरह पैसेंजर्स की देखभाल कर सकते हैं उनकी सुरक्षा कर सकते हैं। इन सभी के बारे में इस कोर्स में आपको बताया जाता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया 12वीं के बाद एयर होस्टेस किस प्रकार बन सकते हैं या 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें।

इसके अलावा मैंने आपको 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए जितने भी कोर्स होते हैं उन सभी के बारे में बताया एवं जो प्रमुख कोर्स है उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताइ हू।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल से जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *