11th class arts book name in hindi

कक्षा दसवीं कक्षा के उपरांत ,आप अगर कुछ रचनात्मक कार्य करना चाहते हैं ,तो आर्ट्स स्ट्रीम आपके लिए ही है।

11वीं में आर्ट्स stream आते ही ,आपको एक नई दुनिया को जानने का अवसर मिलता है , आर्ट्स सब्जेक्ट में तो आपको शुरू से ही दिलचस्पी बनी रहती हैंऔर असल में आर्ट्स क्या होता है, यह भी जान सकेंगे।

तो आइए देर किस बात की है,अब हम जानते हैं,की 11वीं में कौन से सब्जेक्ट होते हैं और पढ़ने के लिए कौन-कौन से पुस्तक हैं।

हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे,arts जिसे कला के रूप में जाना जाता है ,यह विद्यार्थियों को मानव समाज और दुनिया का अध्ययन करने के लिए एक करियर प्लेटफार्म प्रदान करती है।

यह एक व्यापक रूप से बहुत ही विशाल स्ट्रीम है ,जो कि छात्रों को कई करियर के विकल्प प्रदान कराती हैं ।

नागरिक के कानूनी अधिकारों को समझने के लिए भी लोग इस  स्ट्रीम  का अध्ययन करते हैं। सब कुछ  आर्ट्स स्ट्रीम  के विषयों के दायरे में ही आती है।

विज्ञान और वाणिज्य के विपरीत कला में छात्रों के लिए चुनने के लिए अनेक तरह की विषय है ,वास्तव में अगर आपके संस्थान या विश्वविद्यालय में आपको अच्छी संख्या में  अपनी पसंद की पसंदीदा ऑप्शनल सब्जेक्ट रखने का मौका मिलता है ।

तो यह आपके लिए एक विषय संयोजन के माध्यम से संपूर्ण पाठ्यक्रम को तैयारी करने का मौका हो सकता है।

11वीं की   आर्ट्स स्ट्रीम में कौन-कौन सी पुस्तक आती है ,इसके बारे में जाने से पहले आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा ,कि 11वीं में आर्ट्स के कितने तरह के विषय होते हैं?कक्षा ग्यारहवीं में आर्ट्स की अनेक तरह के विषय होते हैं ।

भूगोल ,इतिहास ,राजनीति विज्ञान ,अर्थशास्त्र ,मनोविज्ञान आदि, इसलिए सर्वप्रथम हम उन विषयों के बारे में बात करते हैं ,कि  आर्ट्स स्ट्रीम  के प्रमुख विषय कौन-कौन से हैं?

आर्ट्स स्ट्रीम के प्रमुख विषय

  • समाजशास्त्र
  •  फिलॉसफी
  •  संगीत 
  • मानव अधिकार और जेंडर स्टडीज
  •  सूचना विज्ञान अभ्यास
  •  लोक प्रशासन 
  • अंग्रेजी 
  • विज्ञान
  •  कानूनी अध्ययन
  •  मास मीडिया स्टडीज उद्यमिता 
  • शारीरिक शिक्षा
  •  फैशन स्टडीज 
  • फाइन arts

arts के सब्जेक्ट

arts का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है ,जिसमें मानविकी से लेकर भाषाओं तक के अनेक तरह के विषय शामिल होते हैं।

इन सभी विषयों को स्कूल व कॉलेज दोनों स्तरों पर ऐच्छिक रूप से हिस्से में किया गया है , आर्ट्स में 11वीं और 12वीं के आर्ट्स सब्जेक्ट  कुछ इस प्रकार हैं,

  • भूगोल 
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  •  मनोविज्ञान
  •  अंग्रेजी 
  • हिंदी
  •  संस्कृत
  •  समाजशास्त्र 
  • अर्थशास्त्र
  •  गृह विज्ञान
  •  सूचना विज्ञान 
  • शारीरिक शिक्षा 
  • कंप्यूटर
  •  फैशन अध्ययन 
  • संगीत

11th आर्ट्स स्ट्रीम बुक लिस्ट

1.राजनीति विज्ञान

  • समकालीन विश्व राजनीति
  • भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार

2. इतिहास 

  •  विश्व इतिहास के कुछ विषय 

3.भूगोल

  • भौतिक भूगोल का मूल सिद्धांत

4. समाजशास्त्र

  • समाजशास्त्र एक परिचय
  • समाज का बोध

5. मनोविज्ञान

  • मनोविज्ञान

6. अंग्रेजी 

  • Woven words(poetry /stories/essay)

7.हिंदी

  • अंतरा भाग वन
  • आरोह
  • वितान भाग-1
  • अंतराल

http://आर्ट्स स्ट्रीम बुक इन हिंदी

निष्कर्ष

  इस आर्टिकल के द्वारा ,मैंने आपको 11वीं कक्षा के सभी आर्ट्स सब्जेक्ट  की पुस्तक हिंदी में बताएं,कि आप 11वीं कक्षा मेंकौन-कौन सीआर्ट्स स्ट्रीम की पुस्तक पढ़ सकते हैं ।

इसके अलावा 11वीं कक्षा में कितने तरह के विषय होते हैं ,यह सभी का मैंने विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया है ,आशा करती हूं ,यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment