10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? |

अगर आप दसवीं कक्षा में है और आपको दसवीं कक्षा में आप पास हो पाएगा या नहीं।  इसका डर सता रहा है और आप यह जानना चाहते हैं कि 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?, तो घबराइए नहीं।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के विषय में बताऊंगी। आज मैं आपको विस्तार पूर्वक बताऊंगी कि दसवीं कक्षा में  पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है ?

आज मैं आपको सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और जैक बोर्ड से संबंधित दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? इसके बारे में बताने जा रही हूं ।

सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड का नंबर देने का पैटर्न लगभग समान होता है। जिसमें स्कूल से आपको इंटरनल मार्क्स से भी नंबर मिलते हैं, जिसमें से 20 अंक में से 4 अंक पास होने के लिए अनिवार्य होते हैं।

इसके अलावा परीक्षा में आपको कितने अंक लाना है, इसके विषय में मैं आपको बताऊंगी । इसके साथ ही जैक बोर्ड के तमाम जानकारियां मैं आपके साथ साझा करूंगी ताकि आपको यह कंफ्यूजन ना हो कि 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है?

चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर की चाहिए?

10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

जैसा की आप सभी को पता होगा दसवीं कक्षा में 5 मुख्य विषय होते हैं; जिसमें  कुल अंक 100 होते हैं ;जिसमें पास होने के लिए आपको 33% अंक के साथ उत्तीर्ण  होना होता है ,तभी जाकर आप दसवीं कक्षा में पास हो पाते हैं और यह 33 % अंक आपके सारे विषयो में होना अनिवार्य है।

अभी के समय में जो मां मारी चल रही थी उस कारण सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम में 30% की कमी की है, लेकिन उत्तीर्ण अंकों में कोई बदलाव नहीं किया है;जो प्रत्येक विषय में 33% ही रहता है।

कुल अंक (Total Number)पासिंग मार्क्स (Passing Marks)पासिंग मार्क्स परसेंटेज (Passing Marks Percentage)
1003333%

दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए यह फार्मूला निश्चित किया गया है; किंतु अलग-अलग बोर्ड के द्वारा अलग अलग तरीका से यह पासिंग मार्क्स निर्धारित किया जाता है। इसीलिए अब मैं आपको अलग-अलग बोर्ड के विषय में बताऊंगी। जिससे आपको अच्छी तरह से समझ में आएगा कि किस बोर्ड में कितने परसेंटेज मार्क्स की आवश्यकता होती है।

सीबीएसई बोर्ड में दसवीं होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सीबीएसई बोर्ड में कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं; जिसमें बोर्ड के परीक्षा 70 अंकों की होती है और कुछ ऐसे सब्जेक्ट होते हैं ,जिसमें बोर्ड की परीक्षा 80 अंकों की होती है।

70 अंको वाली सब्जेक्ट में छात्र को कम से कम 23 अंक लाना अनिवार्य होता है, वही 80 अंक वाले सब्जेक्ट में छात्रों को 26 अंक लाना अनिवार्य होता है ।तभी उनका उस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण होना संभव है।

कुछ विषयों में 60 अंकों के भी परीक्षाएं ली जाती है; क्योंकि उन विषयों में इंटरनल मार्क्स 40 अंकों के होते हैं । ऐसे में 60 अंकों वाले विषयों में 19 अंक लाना अनिवार्य होता है और कुछ विषय ऐसे होते हैं। जिसमें 30 अंकों की भी परीक्षा होती है ।

जैसे फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायोलॉजी का प्रैक्टिकल एग्जाम ;उसमें 9 अंक लाना अनिवार्य होता है। तभी वह उन विषयों में बात कर सकते हैं।

Marks ( अंक)Passing Marks ( पासिंग मार्क्स)
80 नंबर वाले विषय26
70 नंबर वाले विषय23
60 नंबर वाले विषय19
30 नंबर वाले विषय9

अगर आप इन पासिंग मार्क्स से कम नंबर लाते हैं ,तब आपको बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंटल एग्जाम देना होता है और उस विषय की दोबारा आप की परीक्षा ली जाती है। जिसमें आपको पुनः इतना पासिंग मार्क्स लाना होगा ;तभी आप दसवीं कक्षा उसे नहीं कर पाएगा।

इसलिए ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि पहली बार में भी बेहतर करें और दसवीं कक्षा अच्छे  अंकों के साथ Pass करें।

ICSE BOARD में दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

यह बोर्ड बिल्कुल सीबीएसई बोर्ड की तरह ही है; इसमें भी कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं 

 जिसमें 70 अंकों के परीक्षा ले जाते हैं तो कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं ;जिसमें 80 अंकों की परीक्षा ली जाती है। कुछ ऐसे सब्जेक्ट में 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है और कुछ ऐसे ही प्रैक्टिकल एग्जाम होते है, जो 30 नंबर के होते हैं।

जिसमें आपको पास नंबर उतना ही लाना होता है, जितना कि सीबीएसई बोर्ड के तहत आपने जाना। अगर आप उन पासिंग मार्क्स से कम अंक लाते हैं , तब आप परीक्षा में फेल कहे जाते हैं।

जिसके लिए आपको पुनः पास होने हेतु कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती है, यानी उस विषय की दोबारा परीक्षा जिस विषय में आप फेल हुए हैं और उन कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी आपको पासिंग अंक लाने होते हैं; तभी आप Pass कहलाते है।

अंकपासिंग मार्क्स
80 नंबर वाले विषय26
70 नंबर वाले विषय23
60 नंबर वाले विषय19
30 नंबर वाले विषय9

जैसा की आप सभी को पता होगा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है। वही अलग-अलग राज्यों के द्वारा अलग-अलग प्रकार की बोर्ड परीक्षाएं ली जाती है जो कुछ इस प्रकार है:-

झारखंड बोर्ड में दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

झारखंड राज्य के तहत झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा चेक बोर्ड की परीक्षा निर्धारित की जाती है और पूरा रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक के द्वारा ही तैयार किया जाता है ।

इस बोर्ड के तहत परीक्षा अब से 2 term में ली जानी है । जिसमें 1st term में सभी विषयों के लिए 50-50 अंकों की परीक्षा होगी और जिसमें 40 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी ;वही 10 अंक स्कूल की ओर से इंटरनल असाइनमेंट में दिए जाएंगे।

2nd term  की परीक्षा में लिखित परीक्षा ली जाती है; जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ कुछ विषयो में प्रैक्टिकल भी शामिल होते हैं, यानी जैक बोर्ड में भी खोल सॉन्ग को की परीक्षा ही ली जाती है जिसमें पास होने हेतु 33% अंकों की आवश्यकता होती है।

इसे भी ज़रूर

उत्तर प्रदेश बोर्ड में दसवीं पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?

यूपी बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% इसको करना होता है जिसमें उन्हें 100 में से मिनिमम 33% नंबर चाहिए हो तो यदि छात्र को इतने कम नंबर मिलते हैं,

तो उनको उनको कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती है और उसको उस विषय में पुणे पास होने कितना अंक लाना होता है ;तभी वह पास हो पाते हैं। यूपी बोर्ड में पहले यह कंपार्टमेंटल परीक्षा की पहले नहीं थी,

पहले यूपी बोर्ड में जो भी अभ्यर्थी 33% से कम नम्बर आते थे; उन्हें फेल घोषित कर दिया जाता था और  उस विषय की दोबारा परीक्षा देने का मौका भी नहीं मिलता था और  छात्र दोबारा से उसी क्लास में पढ़ाई करते थे, किंतु अभी रूल ,रेगुलेशन काफी बदल गए हैं।

अब जो भी छात्र यूपी बोर्ड के 10th मे  फेल होते हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का हक होता है और वह दोबारा उस विषय में पास होकर अपना 1 साल बचा सकते हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड में दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

एमपी बोर्ड में भी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने का वही प्रावधान है ,जो आने बोर्ड में है। इसमें भी आपको कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य है तभी आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं अन्यथा नहीं।

राजस्थान बोर्ड में दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

राजस्थान बोर्ड ने भी  कक्षा दसवीं के छात्रों को पास करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं ;जिसमें छात्रों को कुल 100 में 33% अंक लाना अनिवार्य है, तभी जाकर वह राजस्थान बोर्ड के तहत पास हो सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि दसवीं कक्षा में Pass होने के लिए कितने अंकों की आवश्यकता होती है?

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक  कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *